Hindu Temple Demolished in Alwar: अशोक गहलोत सरकार ने अलवर(Alwar) में तोड़ा 300 सौ साल पुराना शिव मंदिर
300 सौ साल पुराना शिव मंदिर ढहाया (Hindu temple demolished in Alwar)
Hindu temple demolished in Alwar: कांग्रेस शासित राजस्थान के अलवर में अशोक गहलोत सरकार ने 300 सौ साल पुराना शिव मंदिर तोड़ दिया हैं. जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश हैं. लोगों का कहना हैं कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रण हटाने को रोकने वाली कांग्रेस सरकार का दोहरा चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया हैं.
गौरतलब हो की राजगढ़ में हिन्दू धर्म के आस्था का प्रतीक एक 300 सौ साल पुराना भगवान शिव का मंदिर गहलोत सरकार द्वारा तोड़ दिया गया. जिसको लेकर शिकायत दर्ज करायी गयी है
शिकायतकर्ता के अनुसार मंदिर ध्वस्त करने में मंदिर में रखी मुर्तियों को खंडित कर दिया गया मंदिर का गुम्बद भी तोड़ दिया गया जूते चप्पल पहन कर शिवालय में चढ़ गए . हिन्दुवों की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाकर दंगे भड़काने की साजिश की जा रही हैं . इस साजिश के तहत नगरपालिका के इओ बनवारी लाल मीणा विधायक जौहरी लाल मीणा तथा एसडीएम केशव मीणा के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करायी गयी हैं.
सुजानगढ़ में कराया था रामदरबार ध्वस्त – Ashok Gehlot
आपको बताते चले की कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस राजस्थान की गहलोत सरकार ने सुजानगढ़ में एक रामदरबार को भी रात के अँधेरे में ढहा दिया था . जिसका विडियो वायरल होने पर सरकार बैकफुट पर आ गयी इसको लेकर विपक्षी पार्टी ने तीखा हमला करते हुए इस मुद्दे को विधानसभा तक लेकर गयी थी . जिसके बाद प्रवेशद्वार की नींव भरकर दोबारा रामदरबार स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की गयी .
इस घटना के बाद से लोंगो के बीच कांग्रेस की छवि और भी ज्यादा ख़राब हो गयी हैं . गौरतलब हैं की दिल्ली में हनुमान जयंती के शोभायात्रा पर पथराव के बाद जब जहांगीरपुरी में अवैध अतिक्रमण को हटा रहे दिल्ली नगर निगम की कारवाई को कांग्रेस के बड़े नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में स्टे करवा दिया. उन्होंने यह भी कहा कि ये कारवाई सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ हो रही है इसको पुरे देश में रोकना चाहिए. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा करने से मना कर दिया.
कांग्रेस का दोहरा चरित्र
लोगों का कहना है कि इस घटना के बाद से कांग्रेस का दोहरा चरित्र एक बार फिर सबके सामने आ गया हैं . विपक्षी पार्टी का कहना है की यही है कांग्रेस का सेकुलरिज्म की एक तरफ तो अवैध अतिक्रमण को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट पहुच जाती है, दूसरी तरफ हिन्दू समुदाय की भावनाओ को ठेस पहुचाती हैं. और लोगो के बीच दंगा भड़काने की साजिश करती है.
300 yrs old Hindu temple demolished by Ashok Gehlot government in Alwar Rajasthan
यह भी पढ़ें-
- Career in IT field: 12वीं के बाद Information Technology (सूचना प्रौद्योगिकी) फील्ड में कैरियर कैसे बनाये?
- राष्ट्रिय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 में वाराणसी के गाँव की बेटी Sushma Devi ने किया कमाल
- Top 5 mistakes in the gym: जिम में कभी भुलकर भी ना करें ये 5 गलतियाँ
- भारत का सबसे बड़ा बलात्कार कांड 200 से ज्यादा लड़कियों के साथ, कैसे दबा दिया गया
- The mystery of Netaji’s Death : नेता जी सुभाषचंद्र बोस की मृत्यु (18 अगस्त 1945) की वजह विमान दुर्घटना – सच या झूठ
- New Name of Wasim Rizvi : वसीम रिज़वी का नया नाम क्या है?
- Up free laptop yojana 2021: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी 20 लाख से अधिक विद्यर्थियों को मुफ्त में लैपटॉप और टैबलेट वितरण करेंगे
- OnePlus Nord 2 Pac Man Limited Edition और OnePlus Buds Z मुफ्त पाने का सुनहरा मौका, जानिए आप इसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं
- Some Unknown Dark Facts about Mahatma Gandhi: महात्मा गाँधी के बारे में 8 ऐसे तथ्य जो उनके चरित्र पर काले धब्बे की तरह हैं
- Best PM of India : भारत के सबसे ताकतवर, लोकप्रिय और कमजोर प्रधानमंत्री, जिन्होंने कम से कम 5 साल का शासनकाल पूरा किया हो
‘