टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग समाचार

M1 Pro vs M1 Max Which to Buy : जानिए एप्पल M1 Pro vs M1 Max में आपको किसे और क्यों चुनना चाहिए.

M1 Pro vs M1 Max Which to Buy : एप्पल ने हर साल की भाँति अक्टूबर इवेंट में अपने आगामी प्रोसेसर को पेश किया जो कि M1Pro और M1 Max हैं.Appleके अनुसार यह दोनो अब तक के सबसे शक्तिशाली चिप्स है.

ऐप्पल ने अपने हाई-एंड मैकबुक प्रोस के लिए एक बड़े अपडेट की घोषणा की, जिसमें आने वाले मैकबुक प्रोस में पूर्णतः रिडिजाइन मॉडल, प्रोमोशन ( Pro-Motion) फ़ीचर के साथ और बड़े मिनी-एलईडी (Mini-LED) डिस्प्ले, एक नया एचडीएमआई पोर्ट (HDMI Port) और एसडी कार्ड स्लॉट (SD Card Slot) और बहुत कुछ शामिल हैं.

अपना मैकबुक प्रो कॉन्फ़िगरेशन चुनते समय, क्या आपको ‌M1 प्रो या ‌M1 मैक्स चुनना चाहिए? कुछ समानताओं के साथ दोनों शक्तिशाली ऐप्पल सिलिकॉन चिप्स हैं मगर इसके बावजूद उनके पास अलग-अलग क्षमताएं हैं.

आपके मन मे चल रहे उलझन को दूर करने के लिए हमने दोनो चिप्स की तुलना उनके परफॉर्मेंस, जरूरत एवं प्राइस के हिसाब से किया है ताकि आप यह जान सकें कि हाई-एंड मैकबुक प्रो के लिए इन दोनों में से कौन सा चिपसेट आपके लिए सबसे अच्छा है.

M1 Pro और M1 Max की तुलना (M1 Pro and M1 Max Benchmark)

m1-pro-vs-m1-max-details-comparison-price
M1 Pro Vs M1 Max Geekbench

‌M1‌ प्रो और ‌M1‌ मैक्स में ‌M1‌ चिप पर आधारित एक ही बुनियादी आर्किटेक्चर है, जिसका मतलब है कि हमें इन दोनो चिप्स में समान कोर कार्यक्षमता मिलती है.

M1 प्रो और M1 मैक्स में समानताएँ (Similarities between M1 Pro and M1 Max)

  • दोनो चिप्स में आठ परफॉर्मेंस कोर और दो एफिशिएंसी (Efficiency) कोर के साथ 10-कोर सीपीयू है.
  • दोनो चिप्स में 16-कोर न्यूरल इंजन (Neural Engine) है.
  • दोनो चिप्स में Hardware-accelerated H.264, HEVC, ProRes, and ProRes RAW के लिए मीडिया इंजन (Media Engine) दिया गया है.
  • दोनो चिप्स में वीडियो डिकोड इंजन (Video Decode Engine) है.

M1 प्रो और M1 मैक्स में अंतर (Difference between M1 Pro and M1 Max)

M1 प्रो M1 मैक्स
यह चिप 16-कोर GPU तक सपोर्ट करता है.यह चिप 32-कोर GPU तक सपोर्ट करता है.
इसमे 200GB/s मेमोरी बैंडविड्थ दिया गया है.इसमे 400GB/s मेमोरी बैंडविड्थ दिया गया है.
यह 32GB तक यूनिफाइड (Unified) मेमोरी सपोर्ट करता है.यह 64GB तक यूनिफाइड (Unified) मेमोरी सपोर्ट करता है.
इसमे एक ही ProRes एन्कोड (Encode) और डिकोड (Decode) इंजन है.इसमे दो ProRes एन्कोड (Encode) और डिकोड (Decode) इंजन दिए गए हैं.
इसमे एक ही वीडियो एन्कोड इंजन हैइसमे दो वीडियो एन्कोड इंजन दिए गए हैं.
M1 pro vs M1 Max battery life and comparison

M1 मैक्स की खासियत (M1 Max Features)

M1 Max Features: इसमे 10-कोर CPU कॉन्फ़िगरेशन (Configuration) है, जिसमें आठ परफॉर्मेंस कोर और 2 एफिशिएंसी कोर हैं. M1 मैक्स की मेमोरी बैंडविड्थ 400GB/s तक है और यह अधिकतम 64GB RAM सपोर्ट करता है. इसमे 32 कोर GPU को भी शामिल किया गया है. M1 Max में 57 बिलियन ट्रांजिस्टर हैं जो इसे Apple द्वारा बनाई गई अब तक की सबसे बड़ी एवं शक्तिशाली चिप बनाता है. इस चिप की वजह से आप एक डिवाइस में अधिकतम चार बाहरी डिस्प्ले कनेक्ट कर सकते हैं.

M1 Pro और M1 Max की कीमत (M1 Pro and M1 Max Price)

बेस लेवल 14-इंच मैकबुक प्रो की कीमत कंपनी द्वारा$1,999(₹150020.15)निर्धारित की गई है और यह 8-कोर सीपीयू और 14-कोर जीपीयू के साथ ‌M1 प्रो चिप के साथ आएगा.
दूसरी ओर, बेस-लेवल 16-इंच मैकबुक प्रो की कीमत कंपनी द्वारा$2,499(₹187543.95)निर्धारित की गई है और यह 10-कोर सीपीयू और 16-कोर जीपीयू के साथ ‌M1 प्रो से शुरू होता है.

इन दोनों मैकबुक प्रोस के चिप्स को M1 प्रो मैक्स में अपग्रेड किया जा सकता है मगर इसके लिए आपको अतिरिक पैसे देने होंगे.

  • Apple ‌M1 प्रो 10-कोर CPU, 14-कोर GPU, 16-कोर न्यूरल इंजन वाले वैरिएंट के लिए आपको अतिरिक्त$200 (₹15009.52)देने होंगे.
  • Apple ‌M1 प्रो 10-कोर CPU, 16-कोर GPU, 16-कोर न्यूरल इंजन वाले वैरिएंट के लिए आपको अतिरिक्त$300(₹22514.28)देने होंगे.
  • 10-कोर CPU, 24-कोर GPU, 16-कोर न्यूरल इंजन + Apple ‌M1h मैक्स वाले वैरिएंट के लिए आपको अतिरिक्त$500(₹37523.80)देने होंगे.
  • Apple ‌M1 मैक्स 10-कोर CPU, 32-कोर GPU, 16-कोर न्यूरल इंजन वाले वैरिएंट के लिए आपको अतिरिक्त$700(₹52533.32)देने होंगे.
  • 16-इंच वाला मैकबुक प्रो मॉडल पहले से ही टॉप-एंड ‌M1 प्रो चिप के साथ शुरू हो रहा है और उसे दो ‌M1 मैक्स वाले वैरिएंट में अपग्रेड करने की कीमत $200(₹15009.52) और $400 (₹30019.04) है.

एक्सपर्ट्स के विचार (M1 pro and M1 Max review)

कुल मिलाकर, ‌M1 प्रो एक अत्यधिक सक्षम चिप है और अधिकांश कार्यो के लिए सबसे अच्छा विकल्प है. ‌M1‌ मैक्स का उपयोग किन कार्यों के लिए किया जाएगा इसपर मतभेद है क्योंकि M1 मैक्स एक बहुत शक्तिशाली चिप है और जबतक इसे दिन प्रतिदिन के कार्यों में इस्तेमाल करके नही देखा जाता इसकी जरूरत का पता नही चलेगा. कई प्रोफेशनल यूज़र्स के लिए अधिकतम 32GB मेमोरी पर्याप्त होनी चाहिए, लेकिन अगर आपको 32GB से अधिक मेमोरी की आवश्यकता है तो M1 Max एकमात्र Apple चिप है जो आपको यह सुविधा दे पाएगी.

हाई-एन्ड ग्राफिक डिज़ाइन, 3D मॉडलिंग और वीडियो एडिटिंग जैसे अत्यधिक GPU ताकत की जरुरत होती है जिसके लिए M1 मैक्स अनुकूल होगा. जो यूज़र्स अक्सर वीडियो एडिटिंग करते रहते हैं उन्हें M1 मैक्स के 2 वीडियो इंजन से फायदा होगा.आने वाले सालों में ‌M1 मैक्स के अधिक फ्यूचर-प्रूफ होने की संभावना है, इसलिए यदि आप अपने मैकबुक प्रो को कई वर्षों तक रखने की सोच रहे हैं तो आपको अपनी आवश्यकताओं से अधिक शक्तिशाली चिप को चुनना चाहिए.

यह एप्पल के M1 चिप से कितना शक्तिशाली है?

एप्पल ने आधिकारिक तौर पर यह बताया है कि M1 प्रो M1 की तुलना में 70 प्रतिशत बेहतर CPU प्रदर्शन और दोगुना ग्राफिक्स प्रदर्शन करेगा. ऐप्पल ने वादा किया है कि नए M1 प्रो और M1 मैक्स चिप्स रेगुलर M1 चिप्स से 1.7 गुना अधिक CPU परफॉर्मेंस per watt देंगे. हालांकि, कंपनी ने अभी तक को पुख्ता प्रमाण नही दिया है की वास्तविक जीवन मे यह दोनो चिप्स कितना अच्छा परफॉर्मेंस देंगे फिर भी आकड़ो को देख कर यह स्पष्ट है कि यह दोनों चिप्स अबतक की सबसे अच्छी और शक्तिशाली चिप्स हैं जिनका मुकाबला Intel तथा AMD बहुत मुश्किल से कर पाएंगी.

क्या IPAD pro 2022 M1 प्रो चिप के साथ आएगा?

IPAD Pro 2022 के M1 Pro चिपसेट के साथ की आने संभावना बहुत अधिक है क्योंकि एप्पल अक्सर अपने IPAD के Pro मॉडल में अपने सबसे शक्तिशाली चिप का ही इस्तेमाल करता है.
IPAD Pro 2021 मॉडल में एप्पल ने M1 चिप का इस्तेमाल किया है जो अभी तक स्मार्टफोन एवं टैब्स की दुनिया मे सबसे शक्तिशाली एवं सबसे अधिक बेंचमार्क प्राप्त वाला प्रोसेसर है.

यह भी पढ़ें : https://charvixnews.in/apple-launched-iphone-13-all-variants-in-india/

Himanshu Shekhar

Himanshu Shekhar is a civil services aspirant and also a part time blogger. He has completed his graduation from Banaras Hindu University.

One thought on “M1 Pro vs M1 Max Which to Buy : जानिए एप्पल M1 Pro vs M1 Max में आपको किसे और क्यों चुनना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *