Weightlifter Sushma Devi : भुवनेश्वर ओड़िशा के बीजू पटनायक इंडोर स्टेडियम, KIIT युनिवर्सिटी में चल रहे महिला /पुरुष के यूथ/ जूनियर/ सीनियर के राष्ट्रिय वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2021-22 में वाराणसी के गाँव भतसार की बेटी सुषमा देवी (Sushma Devi) जिन्हें गाँव में दुलार से लोग पूजा नाम से बुलाते हैं. उन्होंने यूथ वर्ग में रजत पदक जीत कर न सिर्फ अपने गाँव बल्कि जिले सहित पुरे प्रदेश का नाम रौशन किया.
बताते चलें की भतसार गाँव में जन्मी सुषमा के पिता मुन्नालाल एक किसान हैं और माता गृहणी हैं, सुषमा अपने चार भाई -बहनों में अपने माता -पिता की तीसरी संतान हैं. उन्हें बचपन से ही खेल कूद का शौक था जिसको देखते हुए उनके पिता ने भी खेल के क्षेत्र में ही भेजने का फैसला किया और उनका पूरा सहयोग किया. बचपन से खेतो में काम करते हुए भी पूजा अपने भाई से ज्यादा भारी बोझ उठा लेती थी. जिसको देखकर उनके पिता ने गाँव के ही एक लड़के रुपेश जो पहले से ही वेटलिफ्टिंग करते थे, से बात किया और बिटिया को भी वेटलिफ्टिंग कराने का निर्णय लिया.
जिसके बाद सुषमा ने अपने कोच विकाश और रुपेश के सानिध्य में रहकर कठिन परिश्रम और मेहनत से वेटलिफ्टिंग की बारीकियां सिखा करती थी. जिसका नतीजा यह हुआ की बहुत ही कम समय में उन्होंने चंदौली में हुए राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सोना जीतकर अपना स्थान Indian Weightlifting Federation के राष्ट्रिय स्तर की प्रतियोगिता के लिए सुनिश्चित कर लिया. और अपने पहले ही राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के 64 kg भार वर्ग 69 kg स्नैच और 85 kg क्लीन एंड जर्क करके उन्होंने रजत पदक जीत लिया.
26 मार्च के सुबह जब मोबाइल के द्वारा ये सुचना घर और गाँव में मिली तो चारो तरफ ख़ुशी का माहौल हो गया घर पे पिता को बधाई देने के लिए लोगो का ताँता लग गया, और उनके वापस अपने गाँव आने पर उनका भव्य स्वागत किया गया.
यह भी पढ़ें-
वाराणसी | NEET 2025 में 14,069 ऑल इंडिया रैंक लाकर सारनाथ निवासी अनुज ने यह… Read More
वाराणसी | L-1 Coaching, वाराणसी के छात्र अभिषेक पटेल ने NEET 2025 में 10855 ऑल… Read More
वाराणसी |NEET 2025 में करीब 15,000 कैटेगरी रैंक हासिल करने वाले नवीन वर्मा ने ल‑1… Read More
02 जून 2025 को घोषित JEE-Advanced 2025 के परिणामों ने एक बार फिर सिद्ध कर… Read More
वाराणसी, मई 2025:शिक्षा की नगरी वाराणसी में जहां हर गली और मोहल्ले में सैकड़ों कोचिंग… Read More
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने अपनी 2025–26 सत्र के लिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर आधिकारिक रूप… Read More
View Comments