आज हम आपके लिए लाये हैं 5 ब्यूटी फेस पैक जो कि सबसे अच्छा फेस पैक है जिसे आप बहुत आसानी से घर पर बना सकते हैं और पा सकते हैं चमकता दमकता चेहरा और आपकी स्किन प्रोब्लेम्स से छुटकारा .आजकल के दौर में हम अपनी स्किन का ध्यान रखना तो भूल ही जाते हैं. रोज की भाग दौड़ में हम अपनी स्किन का ख्याल नहीं रख पाते और जिससे उम्र से पहले चेहरे पर झुरियां, आँखों के निचे गढ़े, काले घेरे और ना जाने कितनी ही स्किन से जुडी समस्याएँ वक्त से पहले हो जाती हैं.
हम भूल जाते हैं की ये भी हमारी ज़िन्दगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसे देखभाल की जरुरत है. हम जानते हैं की आपकी व्यस्त ज़िन्दगी में आपके पास समय की बहुत कमी है और जिससे आप कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लग जाते हैं. यकीन मानिए ये प्रोडक्ट्स आपको इतनी हानि पहोचाते हैं जितनी हानि बाहर के प्रदुषण पहुचाते हैं. और इसलिए आज हम आपके लिए ले कर आये हैं घरेलु नुस्खे जो आपकी खोयी हुयी खूबसूरती लौटा देंगे और आप पायेंगे ग्लोविंग और खुबसूरत चेहरा.
गोरा होने के लिए फेस पैक जिसे सबसे अच्छा फेस पैक मन जाता है, आइये जानतें हैं की ब्यूटी फेस पैक कैसे बनाते हैं-
हल्दी, बेसन, दही, शहद, और गुलाबजल का ब्यूटी फेस पैक –
इस को अच्छे तरीके से मिला कर इसका पैक बना लें और अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगायें कम से कम हफ्ते में 2 बार ऐसा करें. इससे आपकी डेड स्किन निकल जाएगी और आप महसूस करेंगे फ्लाव्लेस स्किन जो होगी पहले से कई गुना बेहतर. इसकी वजह है इनमे बसी ढेर सारी खूबियाँ. ये ब्यूटी फेस पैक स्किन टैनिंग जैसी स्किन प्रोब्लेम्स से आपको छुटकारा देगा.
हल्दी के गुण- हल्दी में एंटी-इन्फ्लामेट्री और एंटी-ओक्सिडेंट जैसे गुण होते हैं जो आपके चेहरे को झुरियों और टैनिंग से बचाते हैं.
बेसन के गुण- बेसन में प्रोटीन और आयरन भरपूर मात्रा में होते हैं जो कोशिकाओं में उर्जा प्रदान करते हैं. इनका दरदरापन आपके लिए एक हर्बल स्क्रब का काम करता है. आप इसे चेहरे पर रगड़ते हैं तो ये आपकी स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ा देता है जिससे आपकी स्किन लम्बे समय तक जवां बनी रहती है.
शहद के गुण- शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं साथ ही साथ ये आपकी को हाइड्रेट रखने में आपकी मदद करता है. इसके उपयोग से आपकी स्किन जल्दी ड्राई नहीं होगी.
दही एक एक्स्फोलिएटिंग एजेंट है. ये आपके चेहरे को साफ़ करता है और आपको बेदाग़ चेहरा देता है.
गुलाबजल आपके चेहरे को ठंडा रखने में मदद करते हैं. ये आपके चेहरे को चमकदार और खुबसूरत बनाते हैं.
केला, दही, हल्दी और शहद का ब्यूटी फेस पैक –
इस पैक का घोल बना कर अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाये हफ्ते में 2 बार और पाएं बेबी सॉफ्ट चेहरा. केला को चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे दूर हो जायेंगे और झुरियों से भी छुटकारा मिलेगा. आप पायंगे खिली खिली स्किन.
मुल्तानी मिटटी, गुलाबजल, शहद का ब्यूटी फेस पैक –
इस पैक को अछे से मिला कर 10 मिनट अपने चेहरे पर लगायें हफ्ते में 2 बार और पाएं खुबसूरत बेदाग़ चेहरा. मुल्तानी मिटटी में कई प्राकृतिक गुण होते हैं जैसे एंटीसेप्टिक गुण. ये पिम्प्लेस और घाव में सबसे जादा मददगार साबित होते हैं. ये आपकी स्किन से आयल कण्ट्रोल करते हैं जिससे आपको पिम्पल्स जैसी स्किन प्रोब्लेम्स से राहत मिलेगी और आपके चेहरे से दाग धब्बे गायब हो जायेंगे.
चावल का आटा, टमाटर का रस और अलोवेरा जेल का ब्यूटी फेस पैक –
इस पैक का अच्छा सा पेस्ट तैयार कर ले और अपने चेहरे पर 10 मिनट क लिए लगाये. बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में कम से कम 2 बार लगाये.
चावल का आटा डार्क स्पॉट्स हटाने में आपकी मदद करेगा साथ ही साथ आपको देगा बेदाग निखरता हुआ ग्लो भी देगा.
अलोवेरा के फायदे तो हम सब जानते हैं. इसमें एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो आपकी स्किन को हील करने में सहायक होते हैं.
टमाटर आपकी ऑयली स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. ये डेड स्किन को हटाता है.
टमाटर का रस और कॉफ़ी का ब्यूटी फेस पैक –
इन दोनों को अच्छे से मिला कर पेस्ट बना लें और अपने चेहरे पे लगाये 10 मिनट के लिए हफ्ते में 2 बार लगायें. ये आपकी स्किन को टाइट करेगा. ये exfoliate करता है जिससे आपके चेहरे की झुरियां कम होंगी और आपकी स्किन जवां दिखेगी.
घरेलु नुस्के के साथ आपको अपने दैनिक रुटीन पर भी ध्यान देना चाहिए. हर दिन कम से कम 10-12 ग्लास पानी पियें ये आपके शारीर से विषाणु निकलेगा, आपकी बॉडी को हाइड्रेट रखेगा और इससे आपकी स्किन ग्लो करेगी.
अपनी डाइट का ध्यान रखें, खाने में हरी सब्जियों की मात्र को बढायें.
बुरी आदतें जैसे शराब, सिगरेट हुक्का इनका सेवन ना करें ये आपकी स्किन और बॉडी दोनों के लिए नुकसानदेह है.
रेगुलर चेहरे को साफ़ पानी से धोये.
कोई भी केमिकल प्रोडक्ट का चेहरे पर इस्तेमाल ना करें.
याद रखिये आपकी सेहत और आपकी खूबसूरती आपके हाथों में है. आप इनका ख्याल रखिये ये आपका साथ हमेशा देंगी.
आपने इस आर्टिकल में 5 ब्यूटी फेस पैक के बारे में जाना जो सबसे अच्छा फेस पैक माना जाता है.
और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
ChatGPT क्या नहीं कर सकता (Limitation of ChatGPT): हाल के वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(Artificial Intelligence)… Read More
Vandebharat train ka itihas: वर्ष 2016 की बात है एसी इंजीनियर रेलवे के एक बड़े… Read More
President Election 2022 : भारत के वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल जुलाई को ख़त्म… Read More
Nupur Sharma update news: 27 मई को नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगम्बर मुहम्मद पर… Read More
300 सौ साल पुराना शिव मंदिर ढहाया (Hindu temple demolished in Alwar) Hindu temple demolished… Read More
Career in IT field: हैलो दोस्तों जैसा की आप जानते हैं कि 12वीं बोर्ड परीक्षा… Read More