Up free laptop yojana 2021: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी 20 लाख से अधिक विद्यर्थियों को मुफ्त में लैपटॉप और टैबलेट वितरण करेंगे

Up free laptop yojana 2021: ये योजना 10वीं और 12वीं के होनहार छात्र छात्राओं के लिए है. इस योजना से उत्तर प्रदेश के 20 लाख से अधिक विद्यार्थियों को फ्री में लैपटॉप वितरण करेंगे.
उम्मीदवारों को इस योजना का लाभ लेने के लिए इस लिंक पर जाना होगा.👇
upcmo.up.nic.in

Up free laptop yojana 2021किन लोगों के लिए यह योजना है ?

  1. यह योजना केवल UP BOARD के विद्यार्थियों के लिए है. मुख्यरूप से उन विद्यार्थियों के लिए है जिन्होंने वर्तमान समय में UO BOARD से 12वीं पास किये हैं.
  2. विद्यार्थियों को कक्षा 12 वीं में काम से कम 65% या इससे ऊपर अंक प्राप्त किया होना चाहिए तभी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
  3. विद्यार्थी उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  4. उत्तर प्रदेश लैपटॉप योजना ऑनलाइन फॉर्म उन विद्यार्थियों द्वारा भरा जाना चाहिए जो वर्तमान समय में निश्चित रूप से किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में दाखिला ले रहे हैं.
  5. विद्यार्थियों के पास आधार कार्ड निवास प्रमाण पत्र, 10वीं और 12वीं का मार्कशीट होना चाहिए तथा अन्य जरूरी कागजात या दस्तावेज होना चाहिए और पासपोर्ट साइज फ़ोटो तथा मोबाइल नंबर होना आवश्यक है.

इस प्रकार से आवेदन करें-

  • सबसे पहले आपको uocmo.uo.nic.in के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपको ऑनलाइन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपको Up Free Laptop or Tablet Yojana Application Form के लिंक पर क्लिक करना होगा
  • जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने नई विंडो ओपन होगी, आपको अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा.
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद फॉर्म सबमिट पर क्लिक करना होगा उसके बाद अब आप इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें.
Up free laptop yojana 2021 official website कौन सी है?

Up free laptop yojana 2021 official website – https://uocmo.uo.nic.in

यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे तथा ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम तिथि क्या है?

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नवम्बर 2021 से शुरू होंगे तथा अंतिम तिथि की जानकारी आपको जल्द ही इस पेज पर मिल जाएगी|

उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना के फॉर्म (Up free laptop yojana 2021 Registration Form) कहाँ भरे जाएंगे?

Up free laptop yojana 2021 Registration Form ऑनलाइन या ऑफलाइन भर सकते हैं. सभी विधार्थी फॉर्म अपने स्कूल से ले सकते है तथा फॉर्म स्कूल में ही जमा होंगे|

यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए योग्यता क्या है इसके लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

सभी विधार्थी जिन्होंने कक्षा 10वीं तथा 12वीं पास की हो तथा उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी हो.

इस योजना के लिए चयन कैसे होगा?

Up free laptop yojana 2021 list – उत्तर प्रदेश मुफ्त लैपटॉप योजना के लिए मेरिट लिस्ट निकली जाएगी, जिसके आधार पर सभी चयनित विधार्थियों को लैपटॉप मिलेगा|

यूपी फ्री लैपटॉप कितने परसेंट वालो को मिलेगा?

विधार्थी जिन्होंने 65% या इससे अधिक अंक अर्जित किए है वो लैपटॉप योजना के पात्र है

यह भी पढ़ें

9 New Government Medical College के साथ UP को मिल रही नई सौगात, पूरे भारत में UP ने बनाया नया रिकॉर्ड

Shubham Vishwakarma

View Comments

Recent Posts

🏆 NEET 2025 में 14,069 रैंक लाकर सारनाथ के अनुज ने रचा इतिहास | L-1 Coaching बना सफलता का आधार

वाराणसी | NEET 2025 में 14,069 ऑल इंडिया रैंक लाकर सारनाथ निवासी अनुज ने यह… Read More

16 hours ago

🏆 NEET 2025 में 10855 रैंक लाकर अभिषेक पटेल ने किया वाराणसी और L-1 Coaching का नाम रोशन

वाराणसी | L-1 Coaching, वाराणसी के छात्र अभिषेक पटेल ने NEET 2025 में 10855 ऑल… Read More

18 hours ago

🎓 NEET 2025 में सफलता की मिसाल बने नवीन वर्मा, L‑1 Coaching का बना मार्गदर्शक

वाराणसी |NEET 2025 में करीब 15,000 कैटेगरी रैंक हासिल करने वाले नवीन वर्मा ने ल‑1… Read More

18 hours ago

🏆 JEE-Advanced 2025 में पूर्वांचल की ऐतिहासिक सफलता: L-1 कोचिंग ने फिर बढ़ाया काशी का मान

02 जून 2025 को घोषित JEE-Advanced 2025 के परिणामों ने एक बार फिर सिद्ध कर… Read More

4 weeks ago

नया SSC परीक्षा कैलेंडर 2025–26 जारी: CGL, CHSL, SI, MTS, JE और अन्य प्रमुख परीक्षाओं की ताज़ा तिथियाँ

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने अपनी 2025–26 सत्र के लिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर आधिकारिक रूप… Read More

2 months ago