President Election 2022 : भारत के वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल जुलाई को ख़त्म हो जायेगा| उससे पहले ही भारत के नए राष्ट्रपति का चुनाव हो जायेगा 19 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव की तारीख घोषित की गयी है ऐसे में सत्ता धरी पार्टी बीजेपी और विपक्षी पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों के नामो की घोसणा कर दिया है जहा बीजेपी ने ओड़िसा की आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है वही विपक्षी दलो ने यशवंत सिंह को मैदान में उतारा है|

राष्ट्रपति का पद एक सम्मानित पद होता है भारत का राष्ट्रपति भारत का प्रथम नागरिक होता है| भारत के राष्ट्रपति की चुनाव प्रक्रिया बाकि सारे चुनावी प्रक्रियावों से अलग होती है. भारत में राष्ट्रपति का चुनाव का तरीका बहुत ही अनूठा है क्यूंकि इसमे कई देशो के अच्छी अच्छी बातो को शामिल किया गया है . भारतीय राष्ट्रपति चुनाव को आप सबसे अच्छा संवैधानिक तरीका भी कह सकते है|(President Election 2022)

कैसे होता है राष्ट्रपति का चुनाव (President Election 2022)

राष्ट्रपति के चुनाव के लिये लोकसभा के सांसद राज्यसभा के सांसद सभी राज्यों के विधायक वोटिंग करते हैं। ये चुनाव बाकी चुनावों से अलग होता हैं। क्योंकि इसमें हर वोट की वैल्यू अलग अलग होती हैं। और ये वैल्यू राज्य की जनसंख्या के आधार पर तय की जाती हैं। और जनसंख्या के लिए अभी तक़ 197़1 की गणना को आधार माना जाता है। अब क्योंकि उत्तर प्रदेश आबादी के मामले में भारत का सबसे बड़ा राज्य हैं।

इसलिए उत्तर प्रदेश के विधायको के वोट की वैल्यू सबसे ज्यादा होती है। इस राष्ट्रपति के चुनाव में उत्तर प्रदेश के हर विधायक की वैल्यू है 208 यानी कि इस हिसाब से उत्तर प्रदेश के कुल 403 विधायकों के वोटों की वैल्यू हैं 403*208= 83824|

दुसरी तरफ सिक्किम के विधायक की वैल्यू सबसे कम होती है क्योंकि 1971 की जनगणना के अनुसार सिक्किम राज्य की जनसंख्या 2 लाख थी। इस हिसाब से सिक्किम के 1 विधायक के वोट की वैल्यू हैं सिर्फ 7 इस समय सिक्किम राज्य में कुल 32 विधायक है इस हिसाब से सिक्किम राज्य के कुल विधायकों की वैल्यू होती हैं। 32*7= 224 I इस समय भारत में सारे राज्यों में कुल विधायकों की संख्या है 4033 और सारे विधायकों की वोटों की पूरी वैल्यू बनती है  5,43,231| (President Election 2022)

विधायको के वोट की वैल्यू कैसे निकालते है

विधायको के वोट की वैल्यू निकलने के लिए उस प्रदेश की जनसंख्या को विधायकों की संख्या में 1000 से गुणा करके भाग दिया जाता हैं, अब जो संख्या प्राप्त होती है वही उस प्रदेश के विधायक की वोट की वैल्यू होती है. (प्रदेश की कुल जनसंख्या / विधायको की संख्या * 1000)|

अब बात करतें हैं लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों की तो वर्तमान समय में सांसदों की कुल संख्या हैं 776 और इनके पुरे वोटों की वैल्यू है  5,43,200 अगर बात करे एक सांसद के वोट के वैल्यू की तो वो आती है 708। इस वैल्यू को निकालने के लिए सभी राज्यों के सभी विधायकों के टोटल वोट के वैल्यू को सभी सांसदों की संख्या से भाग किया जाता है (सारे राज्यों के विधायकों के वोट वैल्यू / कुल सांसदों की संख्या ) और तब ये 708 संख्या आती है। अब इन सबको मिला ले तो सारे विधायकों और सांसदों की वोटों की वैल्यू बनती है लगभग 10,86,000.

राष्ट्रपति बनाने के लिए उम्मीदवार को टोटल वोट की वैल्यू का कम से कम 50% मिलना चाहिए.(President Election 2022) |

राष्ट्रपति बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए (President Election 2022)

  • भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • उसकी आयु कम से कम 35 साल होनी चाहिए .
  • वह व्यक्ति किसी भी लाभ के पद पर नहीं होना चाहिए .
  • वह लोकसभा सदस्य बनाने की पूरी योग्यता रखता हो .
  • इस पद के लिए उम्मीदवार का नाम कम से कम 50 मतदातावों द्वारा प्रस्तावित और 50 मतदातावों द्वारा अनुमोदित होना चहिये.
  • वह व्यक्ति राष्ट्रपति, संसदअथवा राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन का सदस्य नहीं होगा.
Varun Sharma

Recent Posts

L1 Coaching ने JEE एवं NEET Aspirants के लिए L1 Scholarship Test 2026 की घोषणा, 10% से 100% तक स्कॉलरशिप मेरिट के आधार पर

वाराणसी।प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर सामने आया है।… Read More

3 days ago

शिक्षा जगत में बड़ी हलचल: L-1 Coaching में श्री दयाशंकर कुमार सर के मार्गदर्शन में ‘प्री-फाउंडेशन’ टीम की महा-बैठक संपन्न

वाराणसी: शिक्षा की नगरी काशी, जो सदियों से ज्ञान का केंद्र रही है, आज प्रतियोगी… Read More

4 days ago

Delhi-NCR में Advanced Physiotherapy & Rehabilitation का नया नाम: Physio Adviser India – 20,000+ सर्जरी से बचने की कहानी!

परिचय: क्या आप दर्द से समझौता कर रहे हैं? आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में,… Read More

2 months ago

L-1 कोचिंग का Super-40 बैच : 30 नवंबर को चयन परीक्षा, उज्जवल भविष्य की तैयारी!

अगर आप एक छात्र हैं या आपके बच्चे 8वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ रहे… Read More

2 months ago

सरकी में सनसनीखेज वारदात: ‘तहसील चलो, केस फाइनल होगा’ कहकर दीये पहुँचाने निकली अलगू प्रजापति की पत्नी से लाखों की लूट

केराकत (जौनपुर): केराकत तहसील क्षेत्र के ग्राम सरकी में एक हैरान कर देने वाली आपराधिक… Read More

3 months ago

असफलता से सफलता का शिखर तक: L-1 कोचिंग, वाराणसी के साथ अपने सपनों को दें एक नई उड़ान

परिचय: जब एक दरवाज़ा बंद होता है, तो दूसरा खुलता है जीवन में, विशेषकर एक… Read More

6 months ago